शहर में महाशिवरात्रि की धूम, भोले बाबा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

अचलेश्वर पर ट्रैफिक डायवर्ट,मंदिरों पर लोगों की अपार भीड़

 शहर में महाशिवरात्रि की धूम, भोले बाबा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

ग्वालियर। भोले बाबा की भक्ति का पर्व महाशिवरात्रि आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के अचलेश्वर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर और मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। शिवालयों में भक्तजन सोमवार की रात 12 बजे से पहुंचना प्रारंभ हो गए। रात 12 बजे से अभिषेक भी किए।

मंदिरों व मुख्य मार्गों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा
महाशिवरात्री के पर्व पर शहर के बड़े मंदिरों में अपार भीड़ है। मुख्य मार्गों पर जगह-जगह भंडारे हो रहे हैं। कई जगह चल समारोह निकाले जा रहे हैं। इन भंडारों, प्रसाद वितरण स्थलों और चल समारोह में भीड़ को नियंत्रित करने और अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए मंदिर प्रबंधन के साथ ही पुलिस व प्रशासन ने भी ठोस इंतजाम किए हैं। शहर में कई जगह पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।

जगह-जगह हो रहे है भंडारे और प्रसाद वितरण
भोले बाबा के भक्त आज शहर में भोले के भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं। शहर के छोटे-बड़े कई मंदिरों और मुख्य मार्गों पर बाबा के भक्तजनों ने भंड़ारे के पंडाल लगाए हुए हैं। कई जगह पर प्रसादी, शरबत आदि वितरण किया जा रहा है। इन भंड़ारो और प्रसादी वितरण स्थलों पर प्रसादी लेने वालों की अपार भीड़ नजर आ रही है।
भोले की भक्ति में नाचते हुए निकाल रहे हैं चल समारोह
शहर में आज छोटे-बड़े कई चल समारोह निकाले जा रहे हैं। इन चल समारोह में भोले के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। डीजे की धुन पर झूमते नाचते भक्त मंदिरों तक पहुच रहे हैं। तो कई भक्त पैदल ही परिवार के साथ ही पैदल मंदिर जाते दिख रहे हैं। 

बड़े मंदिरों पर लगा गाड़ियों का मेला
भोले बाबा को खुश करने के लिए आज शिव म्ंदिरों पर ऐसा लग रहा है पूरा शहर ही उमड़ आया है। बड़े मंदिरों पर लोगो की ही अपार भीड़ नहीं है बल्कि वाहनों की भी लंबी-लंबी कतार लगी है। गाड़ियों पर बैठकर माथे पर चंदन का टीका लगाए भोले के जयकारे लगाते हुए युवाओं की टोली पर शहर की सड़कों पर घूम रही है। वहीं हाथों में पूजा की थाली लिए महिलाओं की संख्या भी बहुत ज्यादा है। 

प्रसाद, फूलमाला और ठंडाई के ठेलो पर जमकर भीड़
शिवरा़त्री पर शिव के भक्त बाबा के प्रिय बेलप़त्र, धतूरा अर्पित कर दूध, चंदन से अभिषेक कर रहे हैं। मंदिरो के पास प्रसादी की दुकानों पर आज काफी भीड़ है। ठंडाई के ठेलों पर युवाओं का हुजूम है। 

अचलेश्वर पर इस तरह डायवर्ट किया ट्रैफिक
अचलेश्वर रोड पर रात से ही वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पॉर्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इंदरगंज चौराहा से अचलेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग पर सोमवार रात 12 बजे से ही वाहन रोक दिए गए। इंदरगंज से कंपू, जेएएच और चेतकपुरी जाने वाले वाहनों को दाल बाजार, अस्पताल रोड से होते हुए निकलना होगा।