पुतिन में दिखे खतरनाक पर्किंसन रोग के लक्षण, 20 साल बाद गद्दी छोड़ेंगे पुतिन

गर्लफ्रेंड और बेटियों ने इस्तीफे के लिए किया राजी पुतिन के जीवन भर सीनेटर रहने और वेतन-भत्ते से जुड़ा कानून पारित कराया गया

पुतिन में दिखे खतरनाक पर्किंसन रोग के लक्षण, 20 साल बाद गद्दी छोड़ेंगे पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन 20 साल तक सत्ता संभालने के बाद अगले साल जनवरी 2021 में पद छोड़ देंगे. पुतिन में खतरनाक पर्किंसन बीमारी होने के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उनकी गर्लफ्रैंड ने उनसे राष्ट्रपति पद त्यागने के लिए मना लिया है, ताकि यह समस्या गंभीर न हो जाए. रूसी शासक स्टालिन के बाद पुतिन का सबसे लंबे वक्त से सत्ता में रहे हैं. हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ चुके हैं. यह जानकारी ब्रिटिश अखबार द सन से मिली है. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 68 साल के पुतिन में पर्किंसन रोग के लक्षण दिखे हैं. इससे उनकी 37 साल की गर्लफ्रैंड एलिना काबेवा बुरी तरह परेशान हो गई हैं. रूस में लंबे वक्त तक सत्ता पुतिन या उनके करीबी दमित्री मेदवदेव के पास रही है. पुतिन की गर्लफ्रैंड काबेवा और उनकी दो बेटियों मारिया और कैटरीना ने सत्ता छोड़ने के लिए राजी किया.

पुतिन को त्यागपत्र के बाद भी जीवनभर सीनेटर बने रहने का अधिकार होगा
हाल ही में ऐसी वीडियो फुटेज सामने आई हैं, जिनमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पैर को लगातार हिलाते हुए देखा गया. कुर्सी में बैठते-उठते वक्त उन्हें दर्द का अनुभव करते हुए भी देखा गया. उनकी अंगुलियों में भी बिना किसी वजह के कंपन पाया गया है. पर्किंसन रोग के मरीज में ऐसे ही लक्षण मिलते हैं. पुतिन के सक्रिय राजनीति से अलग होने के संकेत पिछले हफ्ते उस वक्त प्रबल हो गए, जब रूसी संसद में एक कानून पारित किया गया. इसके तहत पुतिन को त्यागपत्र के बाद भी जीवनभर सीनेटर बने रहने का अधिकार दिया गया. पुतिन को किसी भी प्रकार के मुकदमे से बचने के और ताउम्र वेतन-भत्ते और सुविधाएं मुहैया कराने की गारंटी भी दी गई है. मास्को के राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर वैलेरी सोलोवेई ने गुरुवार रात को कहा कि पुतिन में संभवतः पर्किंसन के लक्षण मिले हैं.

पुतिन जल्द ही नए प्रधानमंत्री की घोषणा करेंगे, जो उनका उत्तराधिकारी होगा
पुतिन की गर्लफ्रैंड काबेवा और उनकी दो बेटियों मारिया और कैटरीना ने उन पर सत्ता छोड़ने का दबाव बनाया है और वह संभवतः राजी भी हो गए हैं. पुतिन ने जनवरी 2021 में राष्ट्रपति पद छोड़ने का इरादा जताया है. संकेत मिले हैं कि पुतिन जल्द ही नए प्रधानमंत्री की घोषणा करेंगे जो बाद में उनका उत्तराधिकारी होगा. हालांकि राष्ट्रपति कार्यालय ने ऐसे किसी भी कयास पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है.