उम्मीद: कोवैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल शुरू, कोविड-19 वैक्सीन कम से कम समय में उपलब्ध कराएगा आईसीएमआर

उम्मीद: कोवैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल शुरू, कोविड-19 वैक्सीन कम से कम समय में उपलब्ध कराएगा आईसीएमआर

कोविड-19 वैक्सीन कम से कम समय में उपलब्ध कराने को लेकर प्लान बन रहा है। यह बात इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने अपने इंटरनल न्यूजलेटर ई-संवाद के संपादकीय में लिखा है। न्यूजलेटर में भारत में बन रहे कोवैक्सीन के साथ-साथ जायडस कैडिला के वैक्सीन कैंडीडेट और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका के कोवीशील्ड के बारे में भी विस्तृत रूप से समझाया गया है। शोधकर्ता वैज्ञानिकों को हरी झंडी मिल गई, तो वैक्सीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगा।

अमेरिकी राज्यों में नवंबर तक पहुंच जाएंगे वैक्सीन

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस वैक्सीन अमेरिकी राज्यों में नवंबर तक पहुंच जाएंगे। इस समय कोई भी वैक्सीन तैयार नहीं है, परंतु अमेरिका यह वैक्सीन कहां से ला रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकियों को आश्वस्त किया है कि वैक्सीन इस साल के अंत तक मिल जाएंगे। उन्होंने तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले वैक्सीन मिलने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है। इस वजह से यह बात भी हो रही है कि अमेरिका प्रीमैच्योर वैक्सीन को अपनी आबादी के लिए अप्रूव कर सकता है। रूस एवं चीन ने एक-एक वैक्सीन के प्रयोग की मंजूरी दे दी है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार 9 वैक्सीन फेज-3 ट्रायल्स के दौर तक पहुंच चुके हैं और करीब 24 वैक्सीन फेज-1 और फेज-2 के ट्रायल्स में है।