ग्वालियर, थाटीपुर में मटके वाली गली में नाले पर अतिक्रमण घरो और सडको में बहा नाले का पानी ! सरकार मोन
ग्वालियर चम्बल संभाग में अत्यधिक जल वर्षा का आलम बरक़रार है , उल्लेखनीय है की मानसून की शुरुआत का असर
देखने को प्राप्त हुआ : इसी बीच ग्वालियर शहर में कल रात भारी बारिश के चलते , अलग अलग क्षेत्रो में पानी को लेकर
हालत ख़राब है | इसका सबसे बड़ा और प्रकोप थाटीपुर क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी ( मटके वाली कॉलोनी ) में देखने को
मिला, जहाँ हालात बत से बत्तर हो गए . और एक तरफ नगर निगम और सरकार मौन है |
थाटीपुर : मटके वाली गली में अतिक्रमण के चलते नाले का पानी घरों एवं रोडों में भर गया है . जिससे लोगो को काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , इस विषय में सरकार को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन यह मंजर
हर साल का हो गया है .