सऊदी अरब में एक्टिविस्ट हथलौल को मिली 5 साल 8 माह जेल की सजा
सामााजिक कार्यकर्ता लूजैन अल-हथलौल को एक कोर्ट ने दिया फैसला, लूजैन हथलौल को 2018 में ही हिरासत में ले लिया गया था
सऊदी अरब में महिला अधिकारों की लड़ाई के लिए आवाज उठाने वाली प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता 31 साल की लूजैन अल-हथलौल को 5 साल 8 माह की जेल की सजा सुनाई गई है. लूजैन को 2018 में ही हिरासत में ले लिया गया था, The Guardian की खबर के मुताबिक लूजैन को किंगडम के खिलाफ षड्यंत्र रचने और विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया था और उन्हें इसी मामले में सोमवार को एक कोर्ट ने यह सजा सुनाई. कोर्ट ने उनकी सजा में से 2 साल और 10 महीने की अवधि को घटा दिया है और सजा शुरू होने की तारीख मई 2018 कर दी है, जब उन्हें हिरासत में लिया गया था. ऐसे में लूजैन को अब बस तीन महीने ही जेल की सजा काटनी होगी. इस केस में सऊदी के प्रॉसिक्यूटर्स पर लूजैन को शारीरिक और यौनिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं. यह केस सऊदी अरब की प्रतिष्ठा के लिए काफी जोखिमभरा है. खासकर, तब जब अमेरिका में जो बाइडेन की सरकार आ गई है. अगर लूजैन को ज्यादा लंबी सजा सुनाई जाती तो दोनों देशों के संबंधों में खटास आ सकती थी. हालांकि, लूजैन के मामले में पहले से सऊदी अंतरराष्ट्रीय मंच के निशाने पर रहा है. सजा को लेकर भी उसकी आलोचना की जा रही है.