16 अक्टूबर ग्वालियर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा॥

ग्वालियर एक नया इतिहास रचने की ओर है , पूरा प्रयास है कि प्रस्तावित हवाईअड्डा आधुनिक और प्राचीन और आधुनिक संस्कृति के संगम के रूप में बनाया जाये, इसके साथ ही ग्वालियर के 1000 बिस्तर के अस्पताल, नया रेलवे स्टेशन और चंबल से पानी लाने की योजना को भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा। इन सभी के बाद शहर के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी सॉफ़्टवेयर इंडस्ट्री से लेकर बड़े बड़े कल कारख़ाने ग्वालियर और रुख़ करेंगे, निश्चय ही ये शहर अब तक की दिशा की ओर बढ़ चुका है॥

TLS ग्वालियर:-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 16 अक्टूबर को ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा। इस आयोजन को भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं इसी तारतम्य में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के व्यापार मेला स्थल स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचे और यहां तैयारियों की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम में 50000 से 100000 तक की भीड़ जुटाने का दावा भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है ऐसे में आयोजन स्थल पर किसी तरह की खामी ना रह जाए इस बात का ख्याल रखा जा रहा है और सिंधिया ने सबसे पहले यहां आकर सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किए गए इंतजामों की बात अधिकारियों से की इसके साथ ही इतनी अधिक संख्या में आने वाली भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर पेयजल शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री और ग्वालियर प्रभारी तुलसी सिलावट ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल सहित अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर के लिए यह बड़ी सौगात है जो कि गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों से होने जा रहा है ग्वालियर का प्रवेश द्वार एक नया इतिहास रचने की ओर है और पूरा प्रयास है कि इसे आधुनिक को प्राचीन संगम के रूप में बनाया जाए देशभर के सभी एयरपोर्ट भी अब स्थानीय संस्कृति कला और इतिहास के समन्वय के साथ तैयार कराए जा रहे हैं और ग्वालियर का एयरपोर्ट इसमें अव्वल होगा इसके साथ ही ग्वालियर के 1000 बिस्तर के अस्पताल को पूरा करने के साथ नया रेलवे स्टेशन और चंबल से पानी लाने की योजना को भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा। ग्वालियर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में सभी शहरवासी आमंत्रित हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां अपनी भागीदारी करें।