बिजली के पोल पर लटका आउटसोर्स कर्मचारी रिवर्स करंट की चपेट में आने से घायल हो गया
आउटसोर्स कर्मचारी का वीडियो वायरल,
बिजली खंबे पर लटके आउटसोर्स कर्मचारी का वीडियो वायरल,
आऊट सोर्स कर्मचारी का नाम बताया जा रहा है राम प्रवेश कुशवाह,
रिवर्स करंट लगने से संभवतः हुआ हादसा,
बिजली तारों के बीच में उलझ गया था कर्मचारी,
मौके पर मौजूद स्टाफ ने बमुश्किल बचाई राम प्रवेश की जान,
घटना के दौरान कर्मचारी रामप्रवेश जमीन पर गिरकर हुआ घायल,
आनन फानन घायल राम प्रवेश को ले जाया गया अस्पताल,
बताया जा रहा है राम प्रवेश की हालत अब है सामान्य,
सुरक्षा संसाधनों का इस्तेमाल नहीं करने से हुआ हादसा,
बिजली विभाग ने लाइन स्टाफ के दो कर्मचारियों को दिया नोटिस,
लापरवाही बरतने पर पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई,
वायरल वीडियो बताया जा रहा है गुरुवार का,
शहर वृत्त ग्वालियर के लधेड़ी जोन का मामला,
बाइट _ ब्रजेश कुमार बबेले, असिस्टेंट इंजीनियर, ग्वालियर, एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी