जीवाजी विश्वविद्यालय में 15 से 16 जनवरी को होगा अखिल भारतीय भवभूति समारोह 

संस्कृत विद्वानों का होगा सम्मान, संस्कृत नाटक महावीरचरित्रं का होगा मंचन

जीवाजी विश्वविद्यालय में 15 से 16 जनवरी को होगा अखिल भारतीय भवभूति समारोह 

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में 2 दिवसीय अखिल भारतीय भवभूति समारोह का आयोजित किया जा रहा है। भवभूति समारोह का शुभारंभ 15 जनवरी की दोपहर 11 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर होंगे। उद्घाटन समारोह और समापन नगर निगम आयुक्त के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह में देशभर के लगभग 50 विद्वानों के शामिल होने की जानकारी जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण के अधिष्ठाता प्रो. एसके द्विवेदी ने दी। उद्घाटन समारोह में दो सत्रों में शोध संगोष्ठी होगी। प्रथम सत्र 12 बजे से प्रारंभ होगा और दूसरे सत्र 3.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

शोध-पत्र पढ़े जाएंगे और प्रतियोगिताएं होगी
जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में 12 व 13 जनवरी को विद्यालय स्तरीय, महाविद्यालय स्तरीय एवं विश्वविद्यालय की हिन्दी-संस्कृत की निबंध, श्लोक पाठ, संस्कृत भाषण, हिन्दी भाषण और हिन्दी की वाद-विवाद प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया हैं। संस्कृत विद्वानों द्वारा लगभग 30 शोध पत्र पढ़ें जायेंगे। 15 जनवरी की शाम 6 बजे गालव सभागार में महावीरचरितम् नाटक (संस्कृत नाटक) का मंचन किया जाएगा। प्रेस काॅन्फे्रंस में डॉ. मनीष खेमरिया, डॉ. विष्णु नारायण तिवारी एवं डॉ. कृष्णा जैन उपस्थित रहीं।