सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र को दिखाईं आंखें, कहा- गिरफ्तार करके दिखाओ

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र को दिखाईं आंखें, कहा- गिरफ्तार करके दिखाओ
हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता हमारे साथ है तो कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज CBI और ED का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है।

3 नवंबर 22। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आज गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं हुए। साथ ही  उन्होंने आज कहा कि उन्हें ईडी का समन मत भेजिए, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइये। बीजेपी को लगता है कि जेल में डालकर डरा देंगे। हम इस साजिश का माकूल जवाब देंगे। जनता हमारे साथ है तो कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज CBI और ED का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है। वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते और पांच साल पूरा करेंगे। हेमंत इस भाषण के बाद छत्तीसगढ़ जा रहे हैं।

आपको बता दें झारखंड में भाजपा मुख्य विपक्षी दल है। 'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' मामले में  झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर चुनाव आयोग की चिट्ठी पर राजभवन की चुप्पी भी हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है। कई बार हेमंत सोरेन इस पर बोल चुके हैं। हेमंत सोरेन ने तो यहां तक कहा, 'अगर मैं मुजरिम हूं तो मुझे सजा सुना दिया जाए, मुझे कोई चिंता नहीं है।' अवैध खनन मामले में भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को बुधवार को नोटिस भेजकर तलब किया था।

प्रवर्तन निदेशालय के रांची स्थित दफ्तर में सीएम सोरेन को गुरुवार सुबह 11.30 पेश होने के लिए कहा गया था। ईडी की ओर से पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया था। अब इसी के बाद हेमंत सोरेन भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने आज साफ-साफ कहा है कि वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते, हम पांच साल पूरे करेंगे।