महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस कोरोना संक्रमित, आइसोलेट हुए
उन्होंने कहा- उनके कॉन्टैक्ट में आए लोग भी करवा लें परीक्षण बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी भी हैं
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। फडणवीस ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें भी टेस्ट करवा लेना चाहिए। इससे पहले बिहार के 3 बड़े भाजपा नेता डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित हो चुके हैं।