चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार केस में आज होगा लालू को सजा का ऐलान, लालू की तबीयत बिगड़ी

सभी दोषी हुए हाजिर, बहस प्रक्रिया हुई पूरी

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार केस में आज होगा लालू को सजा का ऐलान, लालू की तबीयत बिगड़ी

पटना/रांची। चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार केस में आज यानी सोमवार को हाई कोर्ट लालू को सजा सुनाएगा। चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में फंसे बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज मुश्किलें बढ़ गई हैं। रांची में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि सजा का ऐलान करेंगे। बहस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि पूरी कार्रवाई के दौरान लालू प्रसाद चुपचाप बहस देख रहे थे। उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। सजा के ऐलान के पहले लालू की तबीयत और बिगड़ गई है। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया है। सुबह वह आज टहलने के लिए अपने रूम से बाहर भी नहीं निकले। वह किडनी के क्रॉनिकल डिजीज से ग्रसित हैं और ब्लड शुगर और बीपी की समस्या पहले से उन्हें हैं और इस तनाव के बाद सभी चीजें अनियंत्रित हो गई है। डॉक्टर ने दवा दी है।