अगले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को नौकरी देगी मोदी सरकार : पीएमओ

बता दें कि मोदी सरकार में बेरोजगारी को विपक्ष मुद्दा बनाता रहा है। हालांकि कोरोना काल के कारण सरकारी विभागों में पिछले 2 साल में ज्यादा भर्तियां नहीं हुई हैं और हजारों पद खाली पड़े हैं। ऐसे में पीएम मोदी का यह ऐलान बहुत अहम माना जा रहा है।

अगले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को नौकरी देगी मोदी सरकार : पीएमओ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाएं।

14 जून 22।  देश के नागरिकों को नौकरी देने की दिशा में मोदी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। यह बात खुद सरकार की तरफ से बताया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी। पीएमओ ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए बताया किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाएं।
इधर, केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएमओ की तरफ से नौकरी के ऐलान पर ट्वीट करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा मे एक और कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित तो हो गया है।  

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होना है। माना जा रहा है कि बैठक में सरकारी नौकरियां देने के मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसी साल कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और फिर साल 2024 में आम चुनाव आ रहे हैं। इसे देखते हुए हुए सरकार का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है।