उत्तरप्रदेश के मोस्टवान्टेड बदमाश ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए

पकड़े गए बदमाशों में एक गोलू शर्मा पूर्वांचल का है और दो अन्य यूनूस खान व सद्दाम खान दतिया के निवासी हैं

उत्तरप्रदेश के मोस्टवान्टेड बदमाश ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए

ग्वालियर 28 जनवरी। उत्तर प्रदेश के वांटेड तीन कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इनपुट पर ग्वालियर पुलिस ने जमुना मार्केट के पास एक पुराने मकान में छापा मारकर बदमाशो को हिरासत में लिया है

बदमाशो से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं। आज यानी गुरुवार सुबह ग्वालियर शहर के महाराजबाड़ा से महज 200 मीटर दूर कोतवाली थाना क्षेत्र के दानाओली इलाके में पुलिस ने एक पुराने मकान को घेर लिया। इस मकान में पुलिस को बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जैसे ही मकान को घेरा, वैसे ही बदमाशो ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने अपराधियो से सरेंडर करने की अपील की, परंतु उन्होंने पुलिस की बात नही मानी और पुलिस को आंसू गैस के गोले घर में फेंकने पड़े। 2 घंटे की मशक्कत के बाद बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

जिन बदमाशो ने सरेंडर किया है उनके नाम गोलू शर्मा जो पूर्वांचल का है और दो अन्य यूनूस खान, सद्दाम खान जो दतिया के रहने वाले हैं। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी मौके पर मौजूद रहे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र तोमर ने बताया कि यह बदमाश झांसी में वारदात करके ग्वालियर के दानाओली में किसी वाल्मीकि के घर में छिपे हुए थे। तीनो बदमाशो के पास से कट्टे, तलवारें बरामद हुई हैं। हो सकता है यह किसी वारदात के नीयत से यहां छिपे थे। बदमाशो के रिकॉर्ड की विस्तार से जांच की जा रही है।