अमेरिकी क्राइम शो ‘डेक्सटर’ की थीम पर दरिंदे ने की श्रद्धा वाकर की हत्या
15 नवंबर 22। दिल्ली पुलिस ने 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला को शनिवार को 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि 18 मई को दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने महिला का गला घोंट दिया। बाद में उसके 35 टुकड़े कर दिए। हत्या की वजह जो बताई जा रही है, उसे मान लेने के अलावा जांच ऐजेंसिंयों के पास अन्य कोई चारा भी नहीं है।
अगर सारे मामले पर गौर किया जाए तो पाएंगे कि आफताब बेहद शातिर हत्यारा है। वह कोई भी ऐसी कहानी गढ़ सकता है, जो उसे सहानुभूति दिला सके। श्रद्धा की हत्या की योजना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, वह अपने आप में बेहद खौफनाक है। यह सारा प्लान उसने अमेरिकी क्राइम शो डेक्सटर से प्रेरणा लेकर अंजाम तक पहुंचाया। जानें डेक्सटर में किस तरह वारदात को अंजाम देते दिखाया गया था।
- डेक्सटर एक अमेरिकी टेलीविजन शो है, जो शोटाइम के प्रीमियम केबल चैनल पर प्रसारित होता था। यह 1 अक्टूबर 2006 से 22 सितंबर 2013 तक आठ सीज़न (96 एपिसोड) में प्रसारित हुआ था।
- सीरीज में डेक्सटर मॉर्गन का किरदार माइकल सी हाल ने निभाया है। कहानी डेक्सटर के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो मियामी मेट्रो पुलिस विभाग में Blood Pattern Analyst की नौकरी करता है। आसान भाषा में डेक्सटर के किरदार को फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट कह सकते हैं।
- डेक्सटर दोहरा जीवन जी रहा होता है। उसने तीन साल की उम्र में अपनी मां की क्रूरतापूर्ण हत्या देखी होती है।
- पुलिस के मुताबिक, आफताब ने हत्या के बाद श्रद्धा (Shraddha Murder Case) के शरीर को आरी से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फ्रीज में रख दिया था। वह हर रात शरीर के कुछ टुकड़ों को पॉलिथीन की काली थैलियों में पैक कर जंगल में फेंक देता था।
- लाश को निपटाने का यह तरीका डेक्सटर भी अपनाता है। शुरुआती सीजन में वह हत्या के बाद शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देता है। इसके बाद टुकड़ों को हैवी ड्यूटी ब्लैक बायोडिग्रेडेबल कचरा बैग के अंदर रख, समुंद्र में फेंक देता है।
- जिस तरह क्राइम शो को नायक खुद पूरी प्लानिंग के साथ बड़ी सफाई से हत्या करता है, वैसा ही प्लान अफताब ने बनाया था। अब इसकी असली वजह झगड़ा थी या कुछ और, यह तो वही जाने, लेकिन इतना तय है कि उसके अंदर एक ऐसा दरिंदा है जिसे ऐसा करने में आनंद की अनुभूति होती है।