काउंटिंग के दौरान अजब स्थितिः पुलिसकर्मियों ने ग्वालियर कलेक्टर को ही मतगणना हॉल में प्रवेश से रोका, एडीएम ने दिया परिचय तो बोले-सॉरी सर
मध्यप्रदेश में इस समय उपचुनाव परिणामों की गहमा-गहमी के बीच ग्वालियर में एक अजब वाकया घटित हो गया। एमएलबी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह काउंटिंग हॉल में अंदर जा रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने कलेक्टर को हॉल में प्रवेश करने से रोक दिया। कलेक्टर ने अपना परिचय दिया, तो जवान ने फिर भी उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। ऐसे में कलेक्टर के सामने अजीबोगरीब स्थिति बन गई। इसी दौरान अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य भी मौके पर पहुंचे और जवान को समझाया। कुछ देर की जद्दोजहद के बाद जवान को समझ में आया कि उससे गलती हुई है। ऐसे में उसने कलेक्टर को सॉरी सर बोलकर उन्हें हॉल में प्रवेश करने दिया।