ज्वॉइंट डायरेक्टर पद को लेकर खींचतानः शासन से ट्रांसफर होकर आए अफसर ने किया एकतरफा ज्वॉइन, पुराने जेडी नहीं दे रहे थे चार्ज

ज्वॉइंट डायरेक्टर पद को लेकर खींचतानः शासन से ट्रांसफर होकर आए अफसर ने किया एकतरफा ज्वॉइन, पुराने जेडी नहीं दे रहे थे चार्ज

स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचालनालय में ज्वॉइंट डायरेक्टर ग्वालियर-चंबल के पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। विभाग ने गत 24 सितंबर को एक ट्रांसफर लिस्ट जारी कर ग्वालियर के ज्वॉइंट डायरेक्टर अरविंद सिंह का तबादला नर्मदापुरम होशंगाबाद संभाग में कर दिया। उनके स्थान पर उज्जैन संभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर आरके उपाध्याय को ग्वालियर भेजा गया था, लेकिन यहां चार्ज को लेकर खींचतान चल रही है। श्री उपाध्याय सोमवार की दोपहर सिरोल स्थित कार्यालय में चार्ज लेने के लिए पहुंचे, लेकिन ज्वॉइंट डायरेक्टर अरविंद सिंह कार्यालय से नदारद थे। पूरा स्टाफ एक घंटे तक श्री सिंह का इंतजार करता रहा, ताकि चार्ज की प्रक्रिया पूरी हो सके। इंतजार के बाद जब श्री सिंह कार्यालय नहीं पहुंचे, तो आरके उपाध्याय ने एकतरफा चार्ज लेकर कार्य शुरू कर दिया। 

ट्रांसफर रुकवाने की जुगाड़ में अरविंद सिंह
ग्वालियर से नर्मदापुरम ट्रांसफर होने के बाद अरविंद सिंह वहां ज्वॉइन करने नहीं गए हैं। उन्हें यहां तीन साल से अधिक समय हो चुका है और इसी कारण उनका ट्रांसफर हुआ है। अरविंद सिंह ने अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए एक कैबिनेट मंत्री से भी नोटशीट चलवाई थी, लेकिन अभी तक उनका ट्रांसफर कैंसिल करने का कोई ऑर्डर जारी नहीं हुआ है। ट्रांसफर कैंसिल करवाने के लिए पांच लाख रुपए के ठेके की भी चर्चा विभाग में चल रही है। द लीड स्टोरी ने इस मामले में बात करने के लिए अरविंद सिंह के मोबाइल नंबर पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।