अमेरिकी रिपोर्ट: चीनी सरकार ने गालवान की योजना रची, भारत के 20 वीर जवान हुए शहीद

जापान, भारत व दक्षिणपूर्व एशिया के देशों के लिए अड़चन पैदा कर रहा चीन

अमेरिकी रिपोर्ट: चीनी सरकार ने गालवान की योजना रची, भारत के 20 वीर जवान हुए शहीद

चीन सरकार ने इस साल जून में गलवान घटना की योजना बनाई थी. चीन ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ जबर्दस्‍त बहुपक्षीय अभियान छेड़ रखा है इसके तहत उसने जापान से लेकर भारत जैसे देशों के साथ सैन्‍य और अर्धसैनिक बलों के साथ गतिरोध की स्थिति निर्मित कर रखी है. यह बात अमेरिका के एक शीर्ष पैनल ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कही है. गालवान संघर्श के बाद यूएसए-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्‍युरिटी रिव्‍यू कमीशन ने अपनी रिपोर्ट -2020 रिपोर्ट टु कांग्रेस ऑफ द यूएस-चाइना इकोनॉमिक रिव्‍यू कमीशन- में कहा है कि कुछ सबूत बताते हैं कि चीनी सरकार ने गलवान हुए घटना की योजना रची थी. पूर्वी लद्दाख में हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में चीन को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा था. मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार गलवान घाटी में हुए संघर्ष में चीन के 40 से अधिक सैनिकों की या तो मौत हुई थी या गंभीर रूप से घायल हुए थे.