नव निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर हादसा, काम करते वक्त 100 फ़ीट ऊंचाई से मजदूर गिरा

नव निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर दुर्घटना

नव निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर हादसा, काम करते वक्त 100 फ़ीट ऊंचाई से मजदूर गिरा
ग्वालियर नव निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर हादसा काम करते वक्त 100 फ़ीट ऊंचाई से मजदूर गिरा नीचे गिरने से भोकम नाम का मज़दूर घायल गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बन रहे न्यू एयरपोर्ट की घटना महाराजपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी ग्वालियर महाराजपुरा एयरपोर्ट के विस्तार के मद्देनजर चल रहे निर्माण कार्य में उस समय दूसरी बार हादसा पेश आया जब फॉल सीलिंग लगा रहा मजदूर हादसे का शिकार हो गया। ऊंचाई से गिरने के कारण मजदूर भोकम सिंह की कमर और पैर की हड्डियों में गंभीर चोंटे आई है। उसे इलाज के लिए बिरला इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल रिसर्च यानी बीआईएमआर में भर्ती कराया गया है। महाराजपुरा पुलिस के मुताबिक निर्माणाधीन विस्तार के मद्देनजर एयरपोर्ट पर कई नए भवन और एंट्री पॉइंट पर काम चल रहा है। इसी एंट्री पॉइंट पर नवनिर्मित भवन पर फाल्स सीलिंग लगाई जा रही थी। जहां भोकम सिंह क्रेन से चढ़कर काम कर रहा था। अचानक मजदूर का पैर फिसल गया और वह काफी ऊंचाई से नीचे आ गिरा ।जिससे उसकी कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। तत्काल ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और पुलिस को सूचना दी गई ।इसके बाद गंभीर रूप से घायल भोकम सिंह को इलाज के लिए बिरला इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल रिसर्च में भर्ती कराया गया ।पुलिस के मुताबिक फिलहाल घायल मजदूर की स्थिति स्थिर है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट और जांचें चल रही हैं। चिकित्सक ही चोटों की गंभीरता के बारे में विस्तार से बता सकते हैं, ऐसा पुलिस का कहना है। गौरतलब है कि लगभग 2 महीने पहले भी निर्माणाधीन एयरपोर्ट के एक भवन के निचले हिस्से में गैस का रिसाव हो गया था जिसके कारण तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर हो गई थी ।उन्हें भी अस्पताल भर्ती कराया गया था ।वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में जानकारी भेज दी गई है। उल्लेखनीय की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गत दिवस ही एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की के बारे में अधिकारियों से बातचीत भी की थी। इस विस्तार को जल्द ही अमली जामा पहनाया जाना है। नए साल में इसका शुभारंभ भी प्रस्तावित है। बाइट-अशोक जादौन,सीएसपी,ग्वालियर