भारत विकास परिषद ने किया ग्वालियर में 200 दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण देने का शुभारंभ

भारत विकास परिषद ने किया ग्वालियर में 200 दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण देने का शुभारंभ

 ग्वालियर अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद और कोटा की श्री महावीर संस्था द्वारा एक निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया शहर के फूल बाग परिसर स्थित मानस भवन में शनिवार को दो दिवसीय अस्थि बाधित दिव्यांग लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह थे। जबकि  भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील कोठारी एवं प्रदीप अग्रवाल के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे ।कार्यक्रम में 200 लोगों को कृत्रिम अंग वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है ।इस दिव्यांग शिविर में एक ऐसा भी व्यक्ति आया जिसने अपने पैर की लिखावट से सबको हैरान कर दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि श्री महावीर संस्था कोटा द्वारा इस शिविर के लिए कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। यह बेहद पुण्य का काम है। उन्होंने इसके लिए भारत विकास परिषद और संस्था के लोगों को साधुवाद भी दिया। भारत विकास परिषद के विनोद गर्ग ने बताया कि सैकड़ो लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए करवाया है। सभी लोगों को यह कृत्रिम हाथ और पैर दिए जाएंगे। इसमें ग्वालियर चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से सैकड़ो की संख्या में लोग आए हैं।
बाइट-नारायण सिंह कुशवाह,सामाजिक न्याय मंत्री
बाइट-विनोद गर्ग,भारत विकास परिषद