ग्वालियर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा निशुल्क दिव्यांग शिविर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि

ग्वालियर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा निशुल्क दिव्यांग शिविर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि

ग्वालियर भारत विकास परिषद मध्य भारत प्रांत शनिवार और रविवार को एक निशुल्क दिव्यांग बंधुओं के लिए अपना पहला क्रत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित करेगा। इसमें मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। शनिवार को स्थानीय फूल बाग स्थित मानस भवन में शनिवार सुबह मुख्य अतिथि नारायण सिंह कुशवाह मंत्री सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जनकल्याण की मौजूदगी में यह निशुल्क दिव्यांग शिविर में अस्थि बाधित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करेंगे। वहीं 21 जनवरी को समापन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो  मौजूद रहेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस शिविर में दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ पैर निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। करीब 200 से ज्यादा दिव्यांग जनों के इस शिविर से लाभान्वित होने की संभावना है। इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांत मध्य भारत के सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य  नागरिक मौजूद रहेंगे।
बाइट-विनोद गर्ग,चेयरमैन,भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट