पुलिस ने एक कार सवार से 9 लाख 60 हजार रुपए की नगदी बरामद की

इनकम टैक्स विभाग की टीम इन्वेस्टिगेट कर रही है

पुलिस ने एक कार सवार से 9 लाख 60 हजार रुपए की नगदी बरामद की

ग्वालियर शहर की झांसी रोड पुलिस ने एक कार सवार से 9 लाख 60 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। पिछोर का रहने वाला यह युवक मनप्रीत सिंह संधू रकम के बारे में कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सका है। इसलिए मामले को एसएसटी और इनकम टैक्स विभाग की टीम इन्वेस्टिगेट कर रही है ।पता चला है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शहर और अंदर बाहर जाने आने वाले रास्तों पर नाके लगे हुए हैं। जहां हर संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी की जा रही है ।इस तरह के चेकिंग अभियान में  पुलिस अभी तक एक करोड़ से ज्यादा की राशि जप्त कर चुकी है और मामलों की जांच चल रही है।  झांसी रोड पुलिस को उस समय एक सफलता हाथ लगी जब चेकिंग पॉइंट पर स्कॉर्पियो में सवार मनप्रीत सिंह संधू के कब्जे से 9 लाख से ज्यादा की बड़ी रकम रिकवर हुई। पता चला है कि मनप्रीत कोई कार खरीदने के लिए जा रहा था उसने बताया कि धान बेचने के बाद उसे यह रकम मिली थी ।लेकिन वह पुलिस को दस्तावेज रकम के संबंध में नहीं दिखा सका ।फिलहाल झांसी रोड पुलिस ने इस मामले में एस एस टी और आयकर विभाग की टीम को मामले की जांच के लिए लिख दिया है।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशन एसपी,ग्वालियर