कितनी बड़ी साजिश : पति को फंसाने बेटी के अपहरण की झूठी सूचना दी

रेलवे ने मानवता दिखाई, ललितपुर से भोपाल तक नान स्टाप दौड़ा दी रेल राप्तीसागर एक्स. से पकड़े गए पिता ने सारी कहानी बताई

कितनी बड़ी साजिश : पति को फंसाने बेटी के अपहरण की झूठी सूचना दी

अपहरण की एक गलत सूचना से भोपाल से झांसी तक दो घंटे हड़कंप मचा रहा। मामला तीन साल की बच्ची के अपहरण का था। इस वजह से रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी हरकत में आ गए। किसी भी स्थिति में राप्तीसागर एक्सप्रेस को बीच में न रोके जाने तक की चेतावनी देनी पड़ी। जब ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची तो अपहरणकर्ता को दबोचने के लिए फोर्स तैनात था। जब अपहरणकर्ता को पकड़कर पूछताछ की तो मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का निकला और जिसे अपहरणकर्ता बताया गया था वह उस बच्ची का पिता निकला। यह घटनाक्रम रविवार शाम 7 बजे से शुरू हुआ और रात 8.43 बजे तक चला।

जल्दी कार्रवाई हो इसलिए अपहरण बता दी
भोपाल जीआरपी थाने में पदस्थ एसआई आरएन रावत ने कहा कि अपहरणकर्ता ने पूछताछ में अपना नाम संतोष पांडे बताया। वह ललितपुर का रहने वाला है। उसका कहना था कि आशा देवी उसकी पत्नी है और बच्ची उसकी बेटी है। पति-पत्नी के बीच घर में कहासुनी हो गई थी, इसलिए वह भोपाल आ रहा था। इस आधार पर जीआरपी भोपाल ने सोमवार को आशा देवी को तलब किया। उससे पूरे मामले में पूछताछ की गई। उसने बताया कि संतोष उसका दूसरा पति है जिससे एक बेटी है। उसी बेटी को लेकर संतोष मामूली विवाद के बाद घर से निकला था। बेटी की जान को खतरा था, इसलिए उसने अपहरण वाली बात जीआरपी को बताई थी, ताकि जल्दी कार्रवाई हो जाए।