सिरोल पुलिस ने बाल अपचारी की गहन स्थिति, पास्को एक्ट के तहत धाराएं दर्ज की
ग्वालियर शहर की सिरोल पुलिस ने थाटीपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से 25 जनवरी को भागे आधा दर्जन बाल अपचारियों में से एक और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। इस पर सिरोल थाने में ही नाबालिग लड़की के अपहरण बलात्कार और पास्को एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज है ।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने फरार बाल अपचारियों को गिरफ्तार करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया था। सिरोल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी बाल अपचारी गोयल वाटिका के पास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। इस शातिर बाल अपचारी के खिलाफ मुरार और सिरोल थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर