आज ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार की मौजूदगी में गांधी प्राणी उद्यान में टाइगर दुर्गा के दो नवजात बच्चों को सैलानियों के अवलोकन के लिए पहली बार बाड़े में छोड़ा गया
गांधी प्राणी उद्यान में घूमने के लिए आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है कि आज ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार की मौजूदगी में गांधी प्राणी उद्यान में टाइगर दुर्गा के दो नवजात बच्चों को सैलानियों के अवलोकन के लिए पहली बार बाड़े में छोड़ा गया. दुर्गा के हाल ही में जन्मे. टाइगर के दोनों बच्चों को आज 40 दिन के आइसोलेशन पीरियड के बाद सैलानियों के दर्शन के लिए उनके बाड़े में बाहर निकाला गया पहली बार निकाले गए दोनों बच्चों में एक नर और एक मादा है चिड़ियाघर प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव ने बताया की 40 दिन पहले दुर्गा टाइगर ने दोनों बच्चों को जन्म दिया था जिसके बाद दोनों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था और मां की भी चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा उचित देखभाल की गई है उन्होंने बताया कि गांधी प्राणी उद्यान में एक और टाइगर मीरा भी प्रेग्नेंट है और 3 से 4 दिन में वह भी नए बच्चों को जन्म देगी जिसके बाद यहां टाइगर की संख्या बढ़ेगी वेटरनरी डॉक्टर से लेकर पूरे चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा यहां गर्भवती अगर मीरा की देखभाल की जा रही है आज टाइगर दुर्गा के बच्चे जब सैलानियों के लिए बाड़े में निकाले गए तो इस दौरान महापौर शोभा सिकरवार भी यहां मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि गांधी प्राणी विज्ञान में नए मेहमानों का स्वागत है और सैलानी भी इन्हें देख कर खुश होंगे गांधी प्राणी उद्यान में सैलानियों के लिए यह नया आकर्षण का केंद्र होंगे.