कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने गए श्रीलंका के 10 खिलाड़ी हुए लापता

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है लेकिन यहां से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने गए श्रीलंकाई दल के 10 सदस्य गायब हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है लेकिन कोई अता पता नहीं चल सकता है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने गए श्रीलंका के 10 खिलाड़ी हुए लापता
यह पहला मौका नहीं जब विदेशी दौरे पर श्रीलंकाई खिलाड़ी गायब हुए हैं। इससे पहले भी ओस्लो में रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान दल के मैनेजर बिना बताए गायब हो गए थे। साल 2014 में एशियन गेम्स के दौरान श्रीलंका के दो श्रीलंकाई खिलाड़ी गायब हुए थे जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।

9 अगस्त 22। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है। 11 दिनों तक चले खेल के इस महासमर 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पड़ोसी देश श्रीलंकाई एथलीट भी भाग लिए, लेकिन कॉमनवेल्थ समापन के बाद बताया जा रहा है कि 10 श्रीलंकाई खिलाड़ी गायब है(10 Sri Lankan players who went to participate in Commonwealth Games went missing)। इनमें 9 एथलीट और एक मैनेजर है। देश आर्थिक संकट को देखते हुए यह सभी 10 भी वापस श्रीलंका नहीं जाना चाहते हैं। इन्हें ढुंढ़ने लिए स्थानीय पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन इनका अता पता नहीं चल पाया है।

वहीं गायब हुए खिलाड़ियों की तलाश के लिए पुलिस अधिकारियों ने सभी के पासपोर्ट मांगे हैं ताकि उनका पता लगाया जा सके। पुलिस खिलाड़ियों को ढूंढ कर यह तय करना चाहती है कि वह सुरक्षित है या नहीं। यह पहला मौका नहीं जब विदेशी दौरे पर श्रीलंकाई खिलाड़ी गायब हुए हैं। इससे पहले भी ओस्लो में रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान दल के मैनेजर बिना बताए गायब हो गए थे। साल 2014 में एशियन गेम्स के दौरान श्रीलंका के दो श्रीलंकाई खिलाड़ी गायब हुए थे जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।

आर्थिक तंगी के कारण श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप

श्रीलंका में मौजूदा हालात इतने खराब हो चुके हैं कि खेल के बड़े-बड़े आयोजन उसके हाथ फिसल रहा है। हाल ही में टी20 एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका की जगह यूएई को सौंप दिया गया। टी20 एशिया कप की शुरुआत इसी महीने 27 अगस्त से होनी है लेकिन देश के हालात को देखते हुए श्रीलंका से मेजबानी वापस ले लिया गया। 

हालांकि इससे पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तानी की सफल मेजबानी की थी लेकिन एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है। ऐसे में इसके सफल और सही आयोजन के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने यूएई में एशिया कप को कराने का फैसला किया है।