दीपावली पर मिठाई बनाने के लिये नक़ली मावा शहर में आया, खाद्य विभाग रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ा.’

दीपावली पर मिलावटी मावे से से बनी मिठाईयों की संभावना को देखते हुए खाद्य विभाग ने एक बार फिर से मिलावटी मावा और मिलावटी मिठाइयों की सप्लाई रोकने के लिए धरपकड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच खाद्य विभाग को सूचना मिली की भिंड से भारी मात्रा में मावा ट्रेन में भर कर रहा है इस सूचना के आधार पर खाद्य विभाग ने स्टेशन जाकर सैंपल लिया.

TLS:- त्योहारी मौसम को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार मिलावटी मावा की धरपकड़ की जा रही है इस बीच खाद अधिकारियों को सूचना मिली भिंड जिले के अटेर क्षेत्र से बड़ी मात्रा में मावा भोपाल भेजा जाना है और यह मावा ट्रेन में पार्सल के जरिए भेजा जाना था लेकिन पार्सल बुकिंग से पहले ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और लोडिंग वाहन में भरकर आए 24 बोरे मावा बरामद किया है पकड़े गए मावा की कीमत ₹288000 बताई गई है साथ ही मावा ले कर आए एक व्यक्ति संतोष सिंह नरवरिया को भी मौके से पकड़ा गया है और मिलावटी मावा के सैंपल लेने के साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।