डॉ. गौरव सक्सेना को Trainer Skill Contest में प्रथम स्थान मिला, बेस्ट प्रैक्टिस में आनंद बघेल भी पहले पायदान पर रहे

दोनों प्रशिक्षक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर स्थित रुस्तमजी तकनीकी संस्थान के जर्मन ऑडी कार प्रशिक्षण केंद के प्रशिक्षक हैं, VGtap Trainer Skill Contest-2022 का आयोजन पुणे में हुआ

डॉ. गौरव सक्सेना को Trainer Skill Contest में प्रथम स्थान मिला, बेस्ट प्रैक्टिस में आनंद बघेल भी पहले पायदान पर रहे

डबरा। सीमा सुरक्षा बल अकादमी स्थित रुस्तमजी तकनीकी संस्थान देश का एक मात्र जर्मन ऑडी कार प्रशिक्षण केंद है। यह प्रशिक्षण संस्थान सन् 2015 से संचालित हो रहा है। इस प्रशिक्षण केंद से अब तक 120 छात्रों को कार चालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस साल जर्मन कार कंपनी स्कोडा में 14 छात्रों का चयन हुआ है। फाक्सवेगन ब्रांड के अंतर्गत आने वाले देश के विभिन्न सेंटरों की गुणवत्ता परखने के लिए पुणे में चाकन स्थित फाक्सवेगन अकादमी में 5 दिवसीय VGtap Trainer Skill Contest-2022 का आयोजन किया गया। नेशनल लेवल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 7 प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों ने भाग लिया। डॉ. गौरव सक्सेना ने Trainer Skill Contest में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रशिक्षण केंद्र में बेस्ट प्रैक्टिस के लिए आनंद बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि सन् 2015 से ऑडी कार का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। अब 2022 से स्कोडा कार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और स्कोडा में प्रशिक्षुओं का चयन भी हुआ है। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल अकादमी स्थित रुस्तमजी तकनीकी संस्थान को दो ऑडी ए-6 कार दी गई है, एक कार की कीमत 60 लाख रुपए है। 

फाक्सवेगन समूह के निदेशक डॉ ब्रुएंट बुकमेन ने टेकनपुर प्रशिक्षण केंद्र को अपग्रेड करने की बात कही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाक्सवेगन समूह के निदेशक डॉ ब्रुएंट बुकमेन ने दोनों पुरस्कारों के लिए 50 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की। उन्होंने टेकनपुर प्रशिक्षण केंद्र को अपग्रेड करने की बात कही। इस प्रशिक्षण केंद्र में 3 प्रकार के डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। प्रशिक्षण केंद्र के कोऑर्डिनेटर सुहेल खान ने बताया कि इस सत्र से प्रशिक्षण केंद्र में आगुमेंटेड वर्चुअल रियलिटी की लैब स्थापित की जाएगी। इस लैब के लिए स्कोडा कंपनी प्रशिक्षण में उपयोगी नए उपकरण उपलब्ध कराएगी। ऑटोमोबाइल के विभागाध्यक्ष अभिषेक चक्रवर्ती, रजिस्ट्रार डॉ. उमाशंकर शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए सेंटर के प्रशिक्षक को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं। सीमा सुरक्षा बल अकादमी के निदेशक एवं आरजेआईटी के वाइस चेयरमैन पंकज गूमर ने संस्था के मुख्य प्रशासक अजीत कुमार को बधाई दी। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र को नेशनल लेवल पर उत्कृष्ट सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।