MP: राहुल की यात्रा के बीच कांग्रेस को झटका, सलूजा ने थामा BJP का दामन

MP: राहुल की यात्रा के बीच कांग्रेस को झटका, सलूजा ने थामा BJP का दामन
नरेन्द्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व से प्रभावित होकर नरेंद्र सलूजा बीजेपी परिवार में सम्मिलित हो रहे हैं। भाजपा एक वैभवशाली, गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण हेतु मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रही है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का हिस्सा सलूजा जी भी हैं। नरेंद्र सलूजा के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी।

25 नवंबर 22।  मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच भाजपा ने कांग्रेस को जोर का झटका दिया है। यह झटका सुनियोजित था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को अनुमान भी नहीं था कि उनकी किचिन केबिनेट के प्रमुख सदस्य नरेंद्र सलूजा की बीजेपी के साथ जुगलबंदी चल रही है। शुक्रवार सुबह यानि आज उन्होंने कमलनाथ पर गंभीर आरोप जड़ते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया।

सलूजा के बीजेपी में शामिल होने की स्क्रिप्ट 8 नवंबर को ही लिखी जा चुकी थी। इंदौर में हुए कार्यक्रम के बाद बीजेपी नेताओं की टीम सक्रिय हो गई थी। इधर, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सलूजा को 13 नवंबर को ही छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

भोपाल में सीएम हाउस में पहुंचकर सलूजा ने बीजेपी जॉइन की। सीएम चौहान के अलावा वन मंत्री विजय शाह और लोकेंद्र पाराशर भी मौजूद थे। सूत्र बताते हैं कि 3 दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भी सलूजा को लेकर बातचीत हो चुकी थी। उधर, जॉइनिंग के साथ ही सलूजा ने अपनी ट्विटर फोटो भी चेंज कर ली।

नरेंद्र सलूजा के कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन करने के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग ने बयान जारी किया। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सलूजा को 13 नवंबर 2022 को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। सलूजा लगातार दूसरी पार्टी के संपर्क में थे और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। उनकी इन गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने के बाद उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी में प्रतिबद्ध और अनुशासित कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान है, लेकिन अनुशासनहीनता और गद्दारी करने वाले व्यक्तियों के लिए कांग्रेस पार्टी में कोई जगह नहीं है।