धारा 144 लागू होने के बावजूद नहीं रुक रहे हर्ष फायरिंग के केस

ग्वालियर जिले में है लागू धारा 144

धारा 144 लागू होने के बावजूद नहीं रुक रहे हर्ष फायरिंग के केस

डबरा....

सोशल मीडिया पर तीन वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं,

तीनों वीडियो में हथियारों से फायर करते हुए आप देख सकते हैं। 

युवाओं में हथियार का क्रेज बढ़ता जा रहा है,
हथियार लाइसेंसी है या अवैध यह तो जांच के बाद ही पता पड़ पाएगा। 


जबकि ग्वालियर जिले में धारा 144 लागू है उसके बावजूद भी सरेआम जन्मदिन हो या खुलेआम हथियारों से फायरिंग करते हुए देख सकते हैं,

यह वीडियो डबरा के देहात थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव के बताए जा रहे हैं। 

वायरल वीडियो की पुष्टि Digiana news नहीं करता है