अग्निपथ स्कीम : गिरफ्तार उपद्रवियों के मोबाइल में मिले कोचिंग सेंटरों के मैसेज

पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने उपद्रव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक 'गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों के मोबाइल में कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और व्हाट्सएप संदेश मिले हैं। हम उन फुटेज और मैसेज के आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की जांच कर रहे हैं। अगर इन कोचिंग संस्थानों की उपद्रव में संलिप्तता का पता चलता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

अग्निपथ स्कीम : गिरफ्तार उपद्रवियों के मोबाइल में मिले कोचिंग सेंटरों के मैसेज
जहानाबाद जिले के टेहटा में सैन्य अभ्यर्थियों ने एक ट्रक और एक बस को आग के हवाले कर दिया। ये सबकुछ टेहटा आउट पोस्ट के पास ही हुआ है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। जिस बस को आग लगाया गया वो थाने के पास ही खड़ी थी।

18 जून 22। अग्निपथ पर बिहार बंद को लेकर राजधानी पटना में प्रशासन काफी सतर्क दिख रहा है। सुबह से ही शहर के खास चौक चौराहों को छावनी में बदल दिया गया है। राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी भारी फोर्स की तैनाती की गई है। इसी बीच पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक 'गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों के मोबाइल में कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और व्हाट्सएप संदेश मिले हैं।
जहानाबाद में बस-ट्रक को फूंका
उधर शनिवार को अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार बंद की शुरूआत ही जबरदस्त हंगामे से हुई। पटना समेत प्रदेश के 6 जगहों पर पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। कुछ जगह पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में फायरिंग भी हुई। जहानाबाद जिले के टेहटा में सैन्य अभ्यर्थियों ने एक ट्रक और एक बस को आग के हवाले कर दिया। ये सबकुछ टेहटा आउट पोस्ट के पास ही हुआ है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। जिस बस को आग लगाया गया वो थाने के पास ही खड़ी थी। इधर बवाल की खबर मिलते ही एसपी दीपक दीपक रंजन और डीएम रिची पाण्डे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अभी भी कई जिलों में प्रशासन लगातार सड़कों पर नजर आ रही है। वहीं कुल 12 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
20 जून तक रात 8 से सुबह 4 बजे तक चलेंगी ट्रेनें
ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अब बिहार में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनें आज से 20 जून तक रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक ही चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों को गुजारने के लिए सेफ कॉरीडोर बनाया गया है। दूसरे जोन की ट्रेनें रि-शेड्यूल करके आएंगी तो उन्हें बिहार गुजारा जाएगा। यहां 5 बजे से पत्थर चलाने लगते हैं।
ग्वालियर में आधा सैकड़ा आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर में सेना भर्ती योजना 'अग्निपथ' के विरोध में हुए उपद्रव के पन्ने खुलने लगे हैं। अभी तक पुलिस आधा सैकड़ा आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें मनोज फौजी समेत चार फिजिकल ट्रेनर भी शामिल हैं। इसने गोला का मंदिर पर प्रदर्शन करने पहुंचे युवाओं को भड़काया था। मनोज फौजी की गोला का मंदिर पर CCTV फुटेज के आधार पर वहां होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए फिजिकल ट्रेनर को उठा लिया फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी स्पष्ट कुछ नहीं कह रही है। पुलिस को मनोज फौजी के खिलाफ सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को अग्निपथ योजना के विरोध में भड़काने के सबूत मिले। घटना के CCTV फुटेज को आधार बना कर मामले में फिजिकल ट्रेनर क्लब के संचालक मनोज फौजी के खिलाफ एफआईआर की गई है।