पुतिन से नाराज हुई रूस की जनता, रशियन पायलट ने कहा- जंग खत्म करें, एक पत्रकार ने जताई शर्मिंदगी

रूस की राजधानी मॉस्को सहित अन्य शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर कर रहे नारेबाजी

पुतिन से नाराज हुई रूस की जनता, रशियन पायलट ने कहा- जंग खत्म करें, एक पत्रकार ने जताई शर्मिंदगी

रूस एवं यूक्रेन के बीच 19 दिन से लड़ाई जारी है और यूक्रेन रूसी सेना के सामने डटा हुआ है। अब दोनों देशों के बीच जनता में हलचल है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब पुतिन को रूसी जनता का ही विरोध झेलना पड़ रहा है। रूस की राजधानी मॉस्को सहित अन्य शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं एक रूसी पायलट का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यूक्रेन पर अपने देश के हमले की निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यूक्रेन में जंग अपराध है। मुझे लगता है कि समझदार लोग मुझसे सहमत होंगे और इसे रोकने के लिए सब कुछ करेंगे। पायलट ने जंग को खत्म करने की मांग भी की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूक्रेन के डिप्लोमेट ओलेक्सेंडर शेरबा के अनुसार पायलट रूसी एयरलाइन एअरोफ्लोट की सहायक कंपनी पोबेडा का है। पायलट ने तुर्की के अंताल्या पहुंचकर यात्रियों को यह मेसेज दिया। वहीं एक रूस की पत्रकार येवजिनिया अल्बात्स ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि मैं शर्मिंदा हूं कि मैं जो टैक्स देती हूं उससे बम बनाए जाते हैं और ये बम यूक्रेन में गिराए जा रहे हैं। मैं सॉरी कहना चाहती हूं कि मेरा देश आप लोगों के साथ ऐसा कर रहा है। रूस के अलावा जापान, हंगरी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में लोग यूक्रेन पर हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से इस युद्ध को रोकने की मांग कर रहे हैं। यूक्रेन में चारों तरफ तबाही मची हुई है। कई लाख लोग दूसरे देशों में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।