गुजरात के कोविड सेंटर के अस्पताल आग लगने से 5 मरीजों की मौत

मशीनरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है राजकोट जिले उदय शिवानंद कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड का मामला

गुजरात के कोविड सेंटर के अस्पताल आग लगने से 5 मरीजों की मौत

गुजरात के राजकोट जिले में आनंद बंगला चैराहे के पास उदय शिवानंद कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गुरुवार रात एक से दो बजे के बीच आग लगी। हॉस्पिटल में 33 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। बचाए गए मरीजों को दूसरे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मरने वालों के नाम रामसिंहभाई, नितिनभाई बदानी, रसिकलाल अग्रावत, संजय राठौर और केशुभाई अकबरी थे। उदय शिवानंद अस्पताल को सितंबर में ही कोविड सेंटर के रूप में मंजूरी दी गई थी। गुजरात के किसी अस्पताल में अगस्त से अब तक आगजनी की यह चैथी घटना है। बताया जा रहा है कि मृतकों में से कुछ ने हॉस्पिटल में एक-एक लाख रुपए डिपॉजिट भी कराए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि राजकोट के अस्पताल में आग से जान गंवाने वालों के लिए दुखी हूं। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की ईश्वर से कामना करता हूं। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। राजकोट के पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे।