गैंगस्टर राजू ठेहट व उसके रिश्तेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली
नई दिल्ली। राजस्थान में दहशत के पर्याय बन चुके गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बिश्नोई से अब इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी। कोर्ट ने इस संबंध में पूछताछ के लिए बिश्नोई को 4 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी बिश्नोई की 10 दिनों की हिरासत आज यानी शनिवार को खत्म हो रही थी। ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट को बताया कि राजस्थान में हुई एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग (राजू ठेहट की हत्या) में उसकी संलिप्तता की आशंका है और एजेंसी उससे इस संबंध में पूछताछ करना चाहती है। ऐसे में कोर्ट ने एनआईए की मांग स्वीकार करते हुए बिश्नोई की हिरासत 4 दिनों के लिए बढ़ा दी। दरअसल गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आनंदपाल और बलवीर बानूड़ा की हत्या में राजू ठेहठ शामिल था, जिसका बदला उसे मारकर लिया गया है।