यूपी के इटावा से ग्वालियर में स्मैक सप्लाई कर रहे एक तस्कर पकड़ाया

पकड़े गए तस्कर से पुलिस ने चालीस ग्राम स्मैक कीमती चार लाख रुपए की बरामद की

यूपी के इटावा से ग्वालियर में स्मैक सप्लाई कर रहे एक तस्कर पकड़ाया

ग्वालियर। यूपी के इटावा से स्मैक लाकर शहर में खपा रहे एक तस्कर को झांसी रोड थाना पुलिस ने नीडम रोड रेलवे पटरी के पास से पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर से पुलिस ने चालीस ग्राम स्मैक कीमती चार लाख रुपए की बरामद की है। हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस ने उसे मौका नहीं दिया और उसे दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर के झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर स्मैक की खेप लेकर आने वाला है। सूचना मिलते ही एसआई रामनरेश शर्मा, एएसआई राजकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सखवार, आरक्षक रामकेश गुर्जर और आरक्षक कमलकिशोर को सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए पहुंचाया। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम जब रेलवे पटरी नीडम रोड पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर चलते-चलते रुक गया और वापस जाने लगा। पुलिस ने उसे आवाज दी तो वह रुकने के स्थान पर तेजी से चलने लगा और पुलिस ने उसे जाते देखकर दौड़ लगाई तो वह भी भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया।

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चालीस ग्राम स्मैक बरामद हुई है, पुलिस ने स्मैक बरामद होते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि सूचना ज्यादा स्मैक की थी, संभवत: तस्कर ने पकड़े जाने से पहले स्मैक फेंक दी होगी, इसके चलते पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने भागने वाले रास्ते पर स्मैक तलाशी, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़ा गया तस्कर इटावा से स्मैक लेकर छोटे तस्करों को देता है और वह उसे बेचकर पैसे देते हैं, अब पुलिस पकड़े गए तस्कर रामनिवास गुर्जर पुत्र पुलंदर गुर्जर निवासी अमायन भिण्ड से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पकड़े गए तस्कर ने बताया है कि वह इटावा से माल लाकर नशेडिय़ों की मदद से बिचवाता है, क्योंकि उन्हें एक या दो पुडिया देने के बाद पूरा प्रॉफिट उसके पास आता है और उसकी पहचान भी नहीं होती है और पकड़े जाने का खतरा भी नहीं होता, लेकिन इस बार किसी ने उसकी सूचना पुलिस अफसरों तक दे दी और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस का कहना -

एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश डंडोतिया ने बताया कि एक तस्कर को चार लाख रुपए की स्मैक सहित दबोचा है। कार्रवाई में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और थाना प्रभारी झांसी रोड की सराहनीय भूमिका रही।