अरुणाचल प्रदेश काे भारत का अभिन्न अंग बताते हुए अमेरिकी सीनेट में किया बिल पेश

बिल पेश करने वाले दोनों सीनेटर ने कहा कि चीन मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए खतरा पैदा कर रहा है।

अरुणाचल प्रदेश काे भारत का अभिन्न अंग बताते हुए अमेरिकी सीनेट में किया बिल पेश

अरुणाचल प्रदेश काे भारत का अभिन्न अंग बताते हुए अमेरिकी सीनेट में एक बिल पेश किया गया है। सीनेटर जैफ मर्कले और बिल हैगर्टी ने मिलकर यह बिल रखा। अरुणाचल प्रदेश काे लेकर हाल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। दोनों सीनेटर ने कहा कि चीन मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए खतरा पैदा कर रहा है। ऐसे में हमारे लिए अपने रणनीतिक सहयोगियों के साथ खड़े रहना जरूरी है।

अमेरिकी सीनेट में जैफ मर्कले ने कहा कि बिल यह साफ करता है कि अमेरिका अरुणाचल काे भारत के हिस्से के रूप में देखता है, न कि चीन के हिस्से के तौर पर। हम मैक्मोहन लाइन काे मान्यता देते हैं। इसमें दोनों देशों के बीच यथास्थिति बदलने के लिए चीन के सैनिक दखल, विवादित क्षेत्रों में गांव बसाने और इलाके के मंदारिन नाम के साथ नक्शे जारी करने की निंदा की गई है।