बुरहानपुर में मम्मी की पुलिस में शिकायत करने वाले बच्चे हमजा की मासूमियत पर फिदा हुए गृह मंत्री, दिए उपहार.

उपद्रियों और कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए सख्त मिजाजी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक तीन वर्षीय मासूम की मासूमियत पर ऐसे फिदा हुए कि न केवल उससे बात की बल्कि उसने जो भी उनसे मांगा उसे तत्काल भिजवा भी दिया। उन्होंने हमजा से कहा खुश होकर दिवाली मनाओं , हैप्पी दीवाली।*

TLS:- बुरहानपुर में थाने पर अपनी मम्मी की शिकायत करने पहुंचे तीन साल के हमजा  से मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  वीडियो कॉलिंग पर बात की। मंत्री ने बच्चे से पूछा कि आपको क्या चाहिए। बच्चे ने चॉकलेट और साइकिल की डिमांड की। इसके बाद मिश्रा ने कहा कि हम चॉकलेट और साइकिल भिजवाते हैं। फिर अच्छे से दीवाली मनाना। मंत्री डॉ.मिश्रा ने बताया कि मैंने बच्चे,उसके पिता और चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक से बात की। मुझसे बच्चे ने चॉलकेट और साइकिल मांगी है। जो उसे भिजवा दी गई है।
बता दें,  मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर की देड़तलाई पुलिस चौकी में तीन साल के बच्चे का मां की शिकायत करने का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देड़तलाई चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक ने बताया कि तीन साल का बच्चा पास में ही रहता है। उसके माता-पिता उसे कुछ भी गलत होने पर पुलिस को पकड़वा देने की बात कहते थे। रविवार सुबह बच्चा पिता के साथ चौकी पर आ पहुंचा और मां की शिकायत करने की बात कहने लगा। उसके अंदाज-ए-बयां पर हंसी भी आ रही थी।
नायक ने बताया कि रविवार सुबह मां बेटे को तैयार कर रही थी। काजल नहीं लगवाने पर मां ने उसे डांट दिया तो बच्चा पिता के साथ पुलिस के पास चलने की जिद करने लगा। पिता उसे ले भी गए। थाने में उसने बताया कि मम्मी ने मुझे मारा है। वह मेरी चॉकलेट छीन लेती हैं। उन्हें जेल में डाल दो। एसआई प्रियंका नायक ने बच्चे का दिल रखने के लिए कागज पर शिकायत नोट की और बच्चे से हस्ताक्षर कराए थे।