डोनाल्ड ट्रम्प नहीं मान रहे हार और रहना चाहते हैं व्हाइट हाउस में ही

एक अफसर ने मीडिया से कहा- यह बंकर में रहने की मानसिकता है ट्रम्प कुछ अफसरों को बर्खास्त कर रहे हैं तो ले रहे कुछ अहम फैसले

डोनाल्ड ट्रम्प नहीं मान रहे हार और रहना चाहते हैं व्हाइट हाउस में ही

अमेरिकी प्रेसिडेंट का चुनाव हारने के बाद बाद डोनाल्ड ट्रम्प हार माने के लिए तैयार नहीं हैं। वे दो बार मीडिया के सामने आए, अपनी बात कही और लौट गए। मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। व्हाइट हाउस से करीब 40 किलोमीटर दूर वर्जीनिया में गोल्फ खेल रहे हैं। कुछ अफसरों को बर्खास्त कर रहे हैं और कुछ अहम फैसले ले रहे हैं। इनमें से एक अफगानिस्तान और इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का है। सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रम्प और पत्नी मेलानिया को छुट्टियों के लिए साउथ फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट में जाना था, लेकिन अब उन्होंने वॉशिंगटन में ही रहने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस के एक अफसर ने सीएनएन से कहा कि यह बंकर में रहने की मानसिकता है।

लोकतंत्र की जंग कानूनी तरीके से जीतना चाहते हैं ट्रम्प
इलेक्शन-डे पर व्हाइट हाउस के बाहर मेटल फेंसिंग की गई थी। अब यह हट चुकी है। वहां बाइडेन की इनॉगरेशन परेड के लिए स्टैंड्स बनने लगे हैं। चार साल पहले ये ट्रम्प के लिए भी बने थे, लेकिन ट्रम्प हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। वे लोकतंत्र की जंग कानूनी तरीके से जीतना चाहते हैं। 2016 में उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से ही चुनाव जीता था। अब वे शायद ये भूल रहे हैं। अपने चार साल के टेन्योर में शायद ही कोई ऐसा मौका आया होगा, जब ट्रम्प ने टीवी कैमरों से इस तरह दूरी बनाई होगी, लेकिन, 3 नवंबर के बाद से वे यही कर रहे हैं।