छिन्दवाड़ा में 25 मार्च को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार तैयारियों में जुटा है, जानकारी के मुताबिक शहर के भीतर और सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये 2700 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

छिन्दवाड़ा में 25 मार्च को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा

छिंदवाड़ा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस तमाम जानकारियों को जुटा रही है तो वहीं व्यवस्था बनाने में प्रशासनिक तंत्र जुटा हुआ है। लगातार बैठकों का दौर जारी है और अधिकारी जायजा लेने में जुटे हैं। पुलिस के आला अफसरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर उसमें पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा भी हुई है।
  
छिन्दवाड़ा में 25 मार्च को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा होनी है। जिसकी तैयारियां लम्बे समय से जारी है। पुलिस और प्रशासनिक अमला व्यवस्थायें बनाने में जुटा हुआ है। अमित शाह का ये दौरा MP की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी लगातार छिंदवाड़ा का दौरा करने में जुटे हुए हैं।

गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा किराएदारों व होटल में आए लोगों की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।

2700 पुलिस वाले तैनात होंगे -
जानकारी के मुताबिक शहर के भीतर और सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये 2700 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। जिनमें अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। छिन्दवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड में सभा को सम्बोधित करने के पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बटकाखापा के आंचल कुण्ड पहुंचकर दादा दरबार में पूजा अर्चना करेंगे। पूजा अर्चना करने के बाद छिन्दवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड में सभा को सम्बोधित कर जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होंगे।