प्रवासी भारतीय सम्मेलन : 484 करोड़ रुपए में आईटी पार्क-3 व 47 करोड़ में आईटी पार्क-4 को होगा निर्माण, टेंडर जारी

8 से 10 जनवरी तक होने वाले 17वें ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 2 हजार से ज्यादा एनआरआई तीन दिन इंदौर में रहेंगे।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन : 484 करोड़ रुपए में आईटी पार्क-3 व 47 करोड़ में आईटी पार्क-4 को होगा निर्माण, टेंडर जारी

इंदौर। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से पहले मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन यानी एमपीआईडीसी ने इंदौर से जुड़े तीन अहम प्रोजेक्ट के लिए एक हजार करोड़ से ज्यादा के टेंडर बुला लिए हैं। खंडवा रोड पर अब आईटी पार्क-3 के लिए यह प्रस्ताव बुलाए गए हैं। सवा पांच एकड़ जमीन पर प्रस्तावित 19 मंजिला बिल्डिंग दो साल में बनकर तैयार होगी। इस पर एमपीआईडीसी 484 करोड़ खर्च करेगा। इंदौर में परदेशीपुरा में मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक विकास निगम की जमीन पर प्रस्तावित आईटी पार्क-4 के लिए भी 7 मंजिला बिल्डिंग बनेगी। यहां छोटी आईटी कंपनियों को प्लग एंड प्ले सिस्टम से स्पेस मिलेगी। यह प्रोजेक्ट भी 47 करोड़ की लागत से दो साल में पूरा होगा। एमपीआइडीसी के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि बैंगलुरू, पुणे, मुंबई में हुई मिट और स्थानीय आईटी पेशेवर से मशवरे के बाद इनका काम जल्द शुरू किया जा रहा है। खंडवा रोड स्थित आईटी पार्क से लगी जमीन पर तीसरा आईटी पार्क बनेगा। ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर यह 19 मंजिला इमारत बनेगी, जिसमें 17 फ्लोर वर्किंग स्पेस के लिए रहेंगे। दो फ्लोर का बेसमेंट होगा।

सम्मेलन का तीन दिनी शेड्यूल तय, मोदी व मुर्मू के साथ होगा ग्रुप फोटो
प्रवासी भारतीय सम्मेलन का तीन दिनी शेड्यूल तय हो गया है। 8 से 10 जनवरी तक होने वाले 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 2 हजार से ज्यादा एनआरआई तीन दिन इंदौर में रहेंगे। आयोजन के दौरान दो बार ग्रुप फोटो होंगे। 9 जनवरी को पीएम मोदी के साथ मंत्री, सांसद और एनआरआई इस ग्रुप फोटो में मौजूद रहेंगे। 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ इन्हीं का फोटो होगा।