जेलर के लॉकर से मिले 31 लाख का सोना, बैंक में थे 21 गोल्ड आइटम, पौने दो लाख की एफडी भी मिली

मुरैना जेल में बतौर प्रभारी जेलर पदस्थ हरिओम पाराशर के घर पर लोकायुक्त का छापा

जेलर के लॉकर से मिले 31 लाख का सोना, बैंक में थे 21 गोल्ड आइटम, पौने दो लाख की एफडी भी मिली

ग्वालियर। अंचल के मुरैना जेल में बतौर प्रभारी जेलर पदस्थ हरिओम पाराशर के घर पर लोकायुक्त के छापे के दो दिन बाद जेलर का लॉकर खोला गया है। लोकायुक्त पुलिस ने जेलर के गोला का मंदिर स्थित कैनरा बैंक में लॉकर खोला तो आंखे सोने देखकर हैरत में पड़ गईं। लॉकर से 544 ग्राम सोना जिसमें 21 आइटम मिले हैं। जिनमें सोने की टाइपिन, चेन, नेकलेस, मंगलसूत्र के अलावा एक दक्षिणी हार है। इसके अलावा एक लाख रुपए कैश मिला है। सोमवार को जेलर की एक नई एफडी पौने दो लाख रुपए की भी मिली है। अभी तक जेलर के घर से दो करोड़ रुपए से ज्यादा का माल मिल चुका है। अब लोकायुक्त उनके घर से मिले दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।
जेलर का खास प्रहरी बना छापे की वजह
मुरैना जेल के प्रभारी जेलर पर लोकायुक्त ने जिस प्रकरण में जांच कर छापे की कार्रवाई की उसकी एक शिकायत जेल विभाग के साथी कर्मचारी ने भी दस्तावेज के साथ की थी। यह साथी जेलर का खास व ग्वालियर में भी पदस्थ रहा है। दोनों के बीच काफी घनिष्ठता थी, लेकिन किसी बात पर बिगड़ी तो शिकायत शिकवा तक बात आ गई। हरिओम पाराशर अपने कार्यकाल मंें ग्वालियर, मुरैना सहित रीवा, पोहरी, सिवनी, मालवा, होशंागाबाद में भी पदस्थ रहे हैं। रीवा में दो बार पदस्थ रहे हैं।
यह है पूरा मामला
मुरैना जेल में पदस्थ जेलर हरिओम शर्मा के गोला का मंदिर कृष्णा कॉलोनी के कृष्णा अपार्टमेंट घर पर 28 जनवरी सुबह करीब 7 बजे लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। जेलर के ग्वालियर गोला का मंदिर कृष्णा अपार्टमेंट स्थित घर और मुरैना जेल परिसर स्थित आवाज पर एक साथ लोकायुक्त की टीमें पहुंची। घर में अचानक लोकायुक्त के अफसरों को देखकर जेलर हरिओम पाराशर की सांसे फूल गईं और उन्हें चक्कर आ गए। इसके बाद लोकायुक्त टीम के साथ मौजूद डॉक्टर ने उपचार किया। कुछ देर में वह ठीक हो गए। इसके बाद घर की छानबीन की गई तो उनकी संपत्ति को देखकर लोकायुक्त की टीम दंग रह गई। घर, फ्लैट के अलावा गहने, कैश, प्लॉट का खुलासा तो हुआ ही साथ ही लाखों रूपए की कैश भी मिला। इसके अलावा मुरैना स्थित सरकारी बंगले पर भी छापामार कार्रवाई में लाखों रुपए का सामान मिला।


छापामार कार्रवाई में अब तक 2.14 करोड़ की सम्पत्ति मिली
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार जेलर की अब तक की आमदनी 70 लाख 13 हजार 130 रुपए है। जबकि छापामार कार्रवाई में पहले दिन घर से 1 करोड 82 लाख 84 हजार 326 रुपए का खुलासा हुआ था, जो कि आमदनी से 118 प्रतिशत अधिक पाया गया है। इसके बाद कैनरा बैंक के लॉकर से लगभग 31 लाख रुपए का सोना, कैश व पौने दो लाख का फिक्स डिपोजिट और मिला है।

जेलर की यह सम्पत्ति मिली थी
2400 वर्गफुट का एक भुंखंड जिसमे तीन मंजिला मकान बना हुआ है
बैंकर्स कॉलोनी मुरार में 1500 वर्गफुट का भुखंड
सिटी सेंटर गोकुल विहार में 1600 वर्गफुट का भुखंड
कृष्णा अपार्टमेंट गोला का मंदिर में एक फ्लैट, जो कि ससुर के नाम से है। लेकिन कई सालों से जेलर और उनका परिवार निवासरत है।
दो चार पहिया वाहन एक दुपहिया वाहन
कई बैंक में 7 बचत खाते जिनमें 43 लाख रुपए, 5 एफडी, 2 बीमा पॉलिसी
ग्वालियर स्थित फ्लैट में 4 लाख 52 हजार 533 रूपए का सामान, जिसमें टीवी, फ्रीज सहित अन्य सामान शामिल है
मुरैना स्थित शासकीय बंगले में 1 लाख 28 हजार की घरेलु सामान
फ्लैट में 12 लाख 48 हजार 720 रूपए नगद
17 लाख 87 हजार 650 रूपए के सोने-चांदी के गहने
लॉकर से मिला सोने के 21 आइटम
सोमवार को लोकायुक्त ने जेलर हरिओम पाराशर के कैनरा बैंक ब्रांच गोला का मंदिर में लॉकर को खोला गया। लॉकर से 544 ग्राम सोना, 500-500 रुपए के नोट की दो गड्डी मिली हैं। इसमें कुछ चांदी के जेवर भी हैं। एक 1.70 लाख रुपए की एफडीआर भी मिली है। सोने के जेवरांे की कीमत लगभग 31 लाख रुपए हैं।

घर से मिले दस्तावेतों की बारीकी से की जा रही जांच
लोकायुक्त को जेलर के घर से जमीन, प्लॉट व मकान के दस्तावेज मिले थे जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है। इसके अलावा लोकायुक्त रजिस्ट्रार कार्यालय को पत्र लिखकर भी पता कर रही है कि जेलर के नाम पर कोई और प्रॉपर्टी तो नहीं है जिसके दस्तावेज उनके घर पर नहीं मिले हों।