पांच माह बाद वैष्णो देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला

पांच माह बाद वैष्णो देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला

कोरोना काल में आम भक्तों के लिए करीब पांच महीने से बंद माता वैष्णोदेवी का मंदिर 16 अगस्त से सभी भक्तों के लिए खुल गया है। अभी यहां सिर्फ 2000 श्रद्धालु प्रतिदिन आने की ही अनुमति दी जा रही है। इनमें से 1900 भक्त जम्मू-कश्मीर के होंगे और बाहरी राज्यों के सिर्फ 100 भक्त। कोरोना से पहले यहां एक दिन में 50-60 हजार लोग रोजाना दर्शन करते थे। दर्शन के लिए भक्तों को सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही अनुमति दी जा रही है। सभी भक्तों के लिए फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान भी रखा जा रहा है। इसके लिए यहां ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीनें भी लगाई गई हैं। फिलहाल यहां 10 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हालांकि पहले दिन काफी कम संख्या में लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं। इनमें सिर्फ वही लोग शामिल हैं जो या तो स्थानीय हैं या फिर मान्यता के कारण लगातार दर्शन करने के लिए प्रतिमाह यहां पहुंचते हैं।