26 जनवरी 2023 को भारतीय गणतंत्र दिवस की धूम देशभर में नजर आ रही है
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से होगी
74वां गणतंत्र दिवस समारोह-
आज यानी 26 जनवरी को देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पहली बार नए भारत की झलक से लेकर देश की ताकत दिखेगी। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस समारोह में देश का नेतृत्व करेंगी और झंडा फहराएंगी। कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत सुबह 10.30 बजे होगी, जहां इसमें देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिलेगी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी तैनाती कर दी गई है। जमीन से लेकर आसमान तक निगेहबानी की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और अधिक संख्या में सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। तो चलिए जानते हैं देश में गणतंत्र दिवस को लेकर कहां कैसी धूम है और कर्तव्य पथ पर क्या-क्या हो रहा है।
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 बजकर 5 मिनट पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से होगी। उसके बाद 10 बजकर 22 मिनट पर पीएम मोदी सैल्यूटिंग डायस पर पहुंचेंगे। 10 बजकर 27 मिनट पर राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे। सुबह 10:30 मिनट पर सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति के ध्वजारोहण से परेड की शुरूआत होगी। ध्वजारोहण के दौरान हर साल की तरह 52 सैंकड में 21 तोप की सलामी होगी, लेकिन इस बार ब्रिटिश 25 पाउंडर की जगह स्वदेशी 105 mm इंडियन फील्ड गन उसकी जगह लेगी।
राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज़ कर दी है और सत्यापन अभियान के साथ ही गश्त बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा और समारोह में आने वालों के लिए नयी दिल्ली जिले में कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और श्वान दल बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और अन्य अहम क्षेत्रों में जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 60,000 से 65,000 लोगों के आने की उम्मीद है।