संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- जीतू पटवारी ने विधानसभा में दी गलत जानकारी
जीतू के खिलाफ प्रश्न संदर्भ समिति में मामला लेकर जाएंगे व उन पर कार्यवाही की मांग करेंगे। जीतू ने सदन को गुमराह किया है।
भोपाल। राजधानी भोपाल में संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने विधानसभा में गलत जानकारी दी है। नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि परिशिष्ट-अ में भाजपा कार्यालय में भोजन और नाश्ते की जानकारी बताई, लेकिन उसका भुगतान भाजपा द्वारा किया गया यह, तथ्य जीतू पटवारी ने छिपा लिए हैं। हम उनके खिलाफ प्रश्न संदर्भ समिति में मामला लेकर जाएंगे और उन पर कार्यवाही की मांग करेंगे। जीतू ने सदन को गुमराह किया है।