प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कई महत्वपूर्ण यात्राओं पर जा सकते हैं विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कई देशों की यात्रा पर जा सकते हैं। जापान, साउथ अफ्रीका सहित पीएम मोदी अमेरिका भी जाएंग।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कई महत्वपूर्ण यात्राओं पर जा सकते हैं  विदेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कई महत्वपूर्ण यात्राओं पर विदेश जाएंगे। साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही अभी तक विदेशी धरती पर नहीं गए हैं। लेकिन आनेवाले महीने में पीएम मोदी की कई महत्वपूर्ण मंचों और ताकतवर देशों की यात्रा संभव है। G-7 सम्मेलन में भी पीएम मोदी जापान जा सकते हैं। भारत G-7 का सदस्य नहीं है। लेकिन जापान की तरफ से भारत और ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है।

सम्मेलन में यूक्रेन समेत दूसरे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। G-7 एक ऐसा मंच है, जिसमें सभी सदस्य देश यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ हैं। जापान के टोक्यो में 19 से 21 मई के G-7 कार्यक्रम होगा। G-7 सम्मेलन के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया में QUAD सम्मेलन का आयोजन संभव है और पीएम नरेंद्र मोदी मई के तीसरे हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया का दौरा का सकते हैं। QUAD सम्मेलन मई में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित है और पीएम मोदी के चारा देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के पूरे आसार है।

QUAD सम्मेलन की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। QUAD के चार देशों में अगर भारत को छोड़ दें तो बाकी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का रुख यूक्रेन और रूस के मसले पर भारत से बिल्कुल अलग रहा है। अगस्त के महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के पूरे आसार हैं। अभी तक तारीख का ऐलान दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नहीं किया गया है।

ब्रिक्स के पांच सदस्य देशों में से रूस को छोड़ दें तो ब्राजील, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का रुख यूक्रेन के मसले पर पश्चिमी देशों की तरह रूस के खिलाफ नहीं रहा है। G 20 की अध्यक्षता कर रहे भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी G- 7 की बैठक, QUAD सम्मेलन और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लगभग तय मानी जा रही है। भले ही आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी हो।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा जून और जुलाई महीने में कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका दौर के लिए आमंत्रित किया है और दोनों देशों के अधिकारी पीएम मोदी के दौरे की तारीख को अंतिम रूप देने में लगे हैं। ब्रिक्स हो या फिर QUAD या G-7 भारत की तरफ से पीएम मोदी की उपस्थिति होगी। क्योंकि भारत G 20 की अध्यक्षता के अलावा SCO की भी अध्यक्षता का रहा है और दोनों संगठनों के सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा। इसलिए भारत की तरफ से प्रधानमंत्री की मौजूदगी के आसार ही महत्वपूर्ण मंचो पर साल 2023 में होने के आसार हैं।