ग्वालियर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
26 जनवरी को ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री तोमर, दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र फहराएंगे तिरंगा
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। प्रदेश के मंत्रिगण अपने-अपने जिलों के मुख्य समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके साथ ही प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेंगे। इसके अलावा दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ध्वजारोहण करेंगे।
संभाग के ही दतिया जिले में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, शिवपुरी जिला मुख्यालय पर प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, गुना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं अशोकनगर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ध्वजारोहण करेंगे।
चंबल संभाग के मुरैना जिला मुख्यालय पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, भिण्ड जिला मुख्यालय पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और श्योपुर जिला मुख्यालय पर लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे।
इस साल कोरोना की छाया नहीं होने पर गणतंत्र दिवस के समारोह पहले से अधिक भव्यता और उमंग-उल्लास के साथ मनाए जाएंगे। इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पहले की तरह प्रदर्शनी, झांकियां व अन्य स्कूली कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।