दिल्ली में मेयर चुनाव के पहले हंगामा

एमसीडी के मेयर चुनाव में जबरदस्त हंगामा । टेबल फेंके गए हैं और हाथापाई भी हुई है ।

दिल्ली में मेयर चुनाव के पहले हंगामा

नई दिल्ली। एमसीडी के मेयर चुनाव में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच एक दूसरे पर कुर्सियां चली हैं। टेबल फेंके गए हैं और हाथापाई भी हुई है। आम आदमी पार्टी के पार्षद पहले मनोनीत किए गए पार्षदों को शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि मेयर चुनाव शुरू करने से पहले एलजी की ओर से नियुक्त पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा पार्षदों को शपथ दिलाएंगी। इसके बाद मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू की जाएगी।

सदन में जबरदस्त हंगामा

दिल्ली के उप-राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए गए 10 एल्डरमैनों को पहले शपथ दिलाने के मामले पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा काटा है। यह सभी मनोनीत पार्षद (एल्डरमैन) भाजपा नेता हैं। दोनों तरफ से सदन में नारेबाजी की जा रही है। इसके चलते पार्षदों को शपथ दिलाने की कार्यवाही बाधति हो रही है। कार्यवाही के सुचारू होने का इंतजार किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी और बीजेपी, मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस वोटिंग में हिस्सा नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी ने डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर और आले इकबाल को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी को उम्मीदवार के रूप में उतारा हैं।
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के फैसले पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच डील हो गई है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘कांग्रेस और बीजेपी में डील हुई है। कांग्रेस आज के चुनाव से बाहर रहेगी। बदले में BJP ने कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को हज समिति का सदस्य बनाया है। कांग्रेस ने आज होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। ओखला के जाकिर नगर वार्ड से नाजिया दानिश कांग्रेस की पार्षद हैं। कांग्रेस ने कल ही नाजिया दानिश को अपना नेता बनाया है।

समझें आंकड़ों का पूरा खेल
इन चुनावों में कुल चुने हुए पार्षदों की संख्या 250 है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 14 सदस्य (विधायक) एमसीडी में मनोनीत किए गए हैं। (सभी को वोटिंग का अधिकार मिला हुआ है।)
दिल्ली से चुने गए 7 लोकसभा सांसद (BJP) और 3 राज्यसभा सांसद (AAP) भी हैं, जो कि सदन के सदस्य के रूप में वोटिंग कर सकते हैं।
इन सभी को जोड़कर सदन में सदस्यों की कुल संख्या 274 होती है। इनको चुनाव में वोटिंग का अधिकार है।
सदन में पार्षद चुनकर आए AAP पार्षदों की संख्या कुल 134 है । AAP के 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायक सदस्य हैं। इस सबको मिलाकर AAP के पास सदन में कुल वोट 150 हैं।
भाजपा के चुनकर आए कुल सदस्य संख्या 104 है। भाजपा के 7 सांसद और एक विधायक सदस्य को मिलाकर यह संख्या 112 हो जाती है।
तीन निर्दलीय पार्षद जीतकर आए थे, जिसमें  एक ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली, जिसमें अब सदन में संख्या भाजपा की 113 हो जाती है। कांग्रेस के 9 पार्षद हैं, जबकि 2 निर्दलीय हैं।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की ओर से 10 एल्डरमैन नयिुक्त कएि गए हैं, जनिको मेयर चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं है।