Twitter ने मस्क को दिया 70 अरब डॉलर का झटका, गिर रहे Tesla के शेयर

Twitter ने मस्क को दिया 70 अरब डॉलर का झटका, गिर रहे Tesla के शेयर
मस्क ने पिछले महीने के अंत में ट्विटर को खरीदने की डील पूरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर के पूरे बोर्ड को भंग कर दिया था। हाल में कंपनी ने अपने आधे कर्मचारियों को बाहर कर दिया। ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए मस्क ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स से हर महीने आठ डॉलर की फीस वसूलने की घोषणा की है।

9 नवंबर 22। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने की डील पूरी की थी। लेकिन तबसे उनकी नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है। इसकी वजह यह है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। निवेशकों को लग रहा है कि मस्क का फोकस अब ट्विटर पर रहेगा। इसलिए वह टेस्ला के शेयरों से किनारा कर रहे हैं। टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है। इसमें मस्क की 15 फीसदी हिस्सेदारी है और वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। कंपनी का मार्केट कैप 622 अरब डॉलर है और यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। तबसे मस्क की नेटवर्थ में 70 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है। इनवेस्टर्स को लग रहा था कि ट्विटर डील की फंडिंग के लिए मस्क टेस्ला के शेयरों को बेच सकते हैं। अब निवेशकों को लग रहा है कि मस्क ट्विटर को ज्यादा समय दे सकते हैं जिससे टेस्ला का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

इंफ्रास्ट्रक्चर कैपिटल मैनेजमेंट के जय हैटफील्ड ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि मस्क अपना पूरा टाइम ट्विटर को दे रहे हैं। इसे ज्यादा कैपिटल की जरूरत है।' ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने टेस्ला के बारे में काफी कम ट्वीट किए हैं।