तपने लगा मध्य प्रदेश, देश में सबसे गर्म रहा खरगोन-पारा रहा 43 डिग्री के पार, कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी

प्रदेश के 7 जिले खरगोन, दमोह, रतलाम, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद व छतरपुर का नौगांव लू की चपेट में

तपने लगा मध्य प्रदेश, देश में सबसे गर्म रहा खरगोन-पारा रहा 43 डिग्री के पार, कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी

भोपाल। मौसम विभाग अभी से लोगों को सतर्क कर रहा है कि अभी गर्मी बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे परेशान बढ़ेगी। कई जगहों पर येला अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में भी गर्मी बढ़ी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही ठंडे पेय पदार्थों और आइसक्रीम के कारोबार में गर्मी आ गई है। जगह-जगह पर ठंडे पानी गन्ने के रस, जूस कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम दुकानों में ग्राहकी बढ़ गई है। लोग गर्मी से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं। मार्च के आखिरी में यदि गर्मी के ये हाल हैं तो मौसम के अगले तीन महीनों अप्रैल मई-जून में क्या होगा। वहीं प्रदेश के 7 जिले खरगोन, दमोह, रतलाम, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद और छतरपुर के नौगांव लू की चपेट में हैं। मार्च में कभी इतनी तेज गर्मी नहीं पड़ी थी। गर्मी अब तेजी के साथ अपना असर दिखा रही है। एमपी के खरगोन में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जो देश में सबसे गर्म रहा है। भोपाल में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। भोपाल में सोमवार को सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर रात-दिन के तापमान पर दिखाई दे रहा है।