ग्वालियर सूदखोरों से परेशान एक कारोबारी ने घर के पास कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली

ग्वालियर सूदखोरों से परेशान एक कारोबारी ने घर के पास कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली
ग्वालियर सूदखोरों से परेशान एक कारोबारी ने घर के पास कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली कल्लू झा नामक यह कारोबारी लाखों के कर्ज में डूबा था आए दिन लोग उसके यहां तकादा करने आते थे और पैसे नहीं मिलने पर गाली गलौज करके जाते थे कल्लू झा के बेटे अमन झा के मुताबिक उसके पिता के पास कर्ज वाले रोजाना आते थे इस कारण वह अपनी दुकान पर भी नहीं बैठ पाते थे बुधवार को भी सूदखोर उसकी दुकान पर आए थे और गाली गलौज करके गए थे इससे कल्लू परेशान था उसने तीतुरिया कॉलोनी मरघट रोड लक्ष्मीगंज स्थित अपने मकान से माता के मंदिर दर्शन के लिए जाने की बात बताई और घर से चला गया फिर उसने कुएं में छलांग लगा दी। मोहल्ले के कुछ लड़कों ने कल्लू झा को ऐसा करते हुए देख लिया था इसके बाद उन्होंने घरवालों को सूचना दी। घरवाले और पुलिस काफी मशक्कत के बाद कल्लू को कुएं से निकालने में सफल हो सके ।लेकिन कल्लू की मौत हो चुकी थी। जनक गंज पुलिस ने कल्लू झा की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है पुलिस अब उसके लड़के के बयान के आधार पर सूदखोरों की तलाश में जुट गई है।
 
 
बाइट-आलोक परिहार,थाना प्रभारी,जनकगंज, ग्वालियर