50 हजार रुपये निकालकर बैंक से बाहर आए बुजुर्ग को नकाबपोश बदमाशों ने लूटा

50 हजार रुपये निकालकर बैंक से बाहर आए बुजुर्ग को नकाबपोश बदमाशों ने लूटा

ग्वालियर ब्रेकिंग:-


-ग्वालियर में दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक के बाहर बुजुर्ग से लूट
-₹50000 निकालकर बैंक से बाहर आए बुजुर्ग को नकाबपोश बदमाशों ने लूटा
-ग्वालियर के तानसेन नगर चौराहा पर हुई लूट की वारदात
-बेटे को प्लॉट दिलाने के लिए बुजुर्ग ने सेंट्रल बैंक से निकाले थे ₹50000
-बुजुर्ग द्वारा ग्वालियर थाना पुलिस को दी गई लूट की वारदात की सूचना
-दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप
-कांच मिल निवासी बुजुर्ग हरे ज्ञान सिंह भदोरिया के साथ हुई लूट की वारदात
-बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र के तानसेन नगर चौराहे के पास स्थित सेंट्रल बैंक से रुपए निकाल कर बाहर गेट पर आए एक बुजुर्ग के साथ  बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए उनके बैग से ₹50000 निकाल लिए और तेज रफ्तार बाइक से मौके से फरार हो गए घटना इतनी तीव्रता से हुई कि बुजुर्ग कुछ समझ भी नहीं पाए बाद में जब आरोपी उनके रुपए लेकर फरार हो गए तो उन्होंने बैंक मैनेजर को लूट की वारदात की सूचना दी जिसके बाद बुजुर्ग हजीरा पुलिस चौकी पर भी पहुंचे लेकिन चौकी पर ताला पड़ा होने के कारण बुजुर्ग लौटकर फिर बैंक आ गए और मैनेजर को सूचना दी बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है . घटना ग्वालियर के कांच मिल एरिया निवासी हरज्ञान सिंह भदोरिया के साथ हुई है उनका कहना है कि वे अपने बेटे को प्लॉट के लिए ₹50000 निकालने यहां पहुंचे थे और जैसे ही रुपए निकालकर बैंक से बाहर आए एक युवक ने उनके थैले से रुपए निकाल लिए और अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि दो आरोपी पहले से बैंक के भीतर बुजुर्ग के पीछे से लग गए थे और उन्होंने मौका ताड़ कर पहले से ₹50000 निकाले हैं बाद में तीसरे साथी की मदद से मोटरसाइकिल से फरार हुए हैं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है इसके आधार पर पुलिस बदमाशों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. लूट की वारदात ने कुल 3 आरोपी शामिल थे जिसमें दो बैंक तक पहुंचे और एक मोटरसाइकिल पर मौजूद रहा फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. 

बाइट,,, हरज्ञान सिंह भदोरिया फरियादी बुजुर्ग
बाइट,,, उपनिरीक्षक थाना ग्वालियर

वी ओ,,, बैंक में आए बुजुर्ग के साथ हुई सनसनीखेज वारदात की सूचना पर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी मौके पर पहुंच गए सुनील शर्मा ने कहा कि जिस तरह से ग्वालियर विधानसभा में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं उससे साफ प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस और सरकार का कोई भय नहीं है बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे इस तरह की वारदातें कम हो. शासन और प्रशासन के लोग सत्ता के मद में चूर हैं और इन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है.  इस वारदात में बैंक प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है और घटना के काफी देर बाद भी मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई फिलहाल लूट के सनसनीखेज मामले से इलाके में दहशत का माहौल है.

बाइट,,, सुनील शर्मा कांग्रेस नेता